मेरठ। बुधवार को लिसाड़ी गेट थाना पुलिस ने दो मकानों में चोरी करने वाले चोर को दबोच लिया। चोर के पास से चोरी किए गए तीन मोबाइल व नकदी बरामद की गई है।
श्यामनगर गली नंबर छह निवासी सितारा पत्नी स्व. असगर ने थाने में दी तहरीर में बताया कि मंगलवार देर रात उनके घर में एक चोर घुस आया था। जिसने दो मोबाइल, एक जोड़ी सैपिल व दो हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली है। आरोप था कि चोर ने उनकी पड़ोसन सबनूर के घर से एक मोबाइल चोरी किया है।
पुलिस ने महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए पड़ोस में ही रहने वाले बिलाल उर्फ बिल्ली पुत्र स्व. इकबाल निवासी श्यामनगर को गिरफ्तार किया है। बिलाल के पास से पुलिस ने चोरी किए हुए तीनों मोबाइल व 557 रुपये की नगदी बरामद की है। पुलिस ने चोर को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।