होमगार्ड की बेटी की हत्या की सुलझी गुत्थी, नाबालिग भाई ही निकला हत्यारा।

Share post:

Date:


बागपत। बिनौली में मस्जिद में पढ़ने गई होमगार्ड की बेटी सिदरा (7) की हत्या उसके नाबालिग भाई ने गला घोंटकर की थी। उसकी बहन हर बात मां को बताती थी और वह उसे डांटती थी, इसलिए वह बहन से गुस्सा था। पुलिस ने आरोपी को निरुद्ध कर न्यायालय में पेश कर बाल सुधार गृह भेज दिया।

एएसपी एनपी सिंह ने बताया कि बिनौली में रहने वाले होमगार्ड अख्तर अली की बेटी सिदरा के अपहरण का चार जून की रात मुकदमा दर्ज कर तलाश की गई। शव बुधवार को थाने के पास एक मकान के बाहर पड़ा मिला। सिदरा की हिजाब से गला घोंटकर हत्या की गई थी। एएसपी ने बताया कि शव मिलने के बाद जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस ने मृतका के बड़े भाई से पूछताछ की तो उसने हत्या करना स्वीकार किया। उसकी उम्र करीब 15 साल है।

पूछताछ में हत्यारोपी भाई ने बताया कि चार जून को उसके पिता अख्तर अली मतगणना स्थल पर ड्यूटी पर गए थे और मां बरनावा में मौसी के यहां चली गई। मां के वापस लौटते ही सिदरा ने गला घोंटने और पिटाई करने की शिकायत कर दी, जिस पर मां ने उसे डांटने के साथ ही पिटाई की, तभी उसने अपनी बहन सिदरा की हत्या करने की ठान ली। मस्जिद में पढ़ने जाते समय वह दूसरे रास्ते से अपनी बहन को लेकर गया और खाली जगह में हिजाब से गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद मस्जिद में पढ़ने चला गया और वहां से घर वापस जाकर परिजनों को झूठ बोलकर गुमराह किया कि सिदरा तबीयत खराब होने की बात कहकर मस्जिद से लौट आई थी।

सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से सुलझी हत्या की गुत्थी

एएसपी एनपी सिंह ने बताया कि हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गईं। जिन्होंने मृतका के घर से घटनास्थल के बीच रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की। आरोपी अपनी बहन को एकांत रहने वाले रास्ते से लेकर जाता हुआ दिखाई दिया।

हत्या के बाद गली के बाहर घूमता रहा आरोपी

एएसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में आरोपी भाई घटनास्थल वाली गली के बाहर घूमता हुआ नजर आया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बहन की हत्या करने के बाद वह वापस घर जाने लगा, तभी उसे शक हुआ कि उसकी बहन खड़ी होकर वापस लौट आई तो उसकी फिर से पिटाई होगी। बहन की हत्या करने की पुष्टि करने के लिए गली के बाहर घूमता रहा। अगर उसकी बहन उठकर आ जाती तो वह दोबारा उसे मार देता।

दोस्त ने की शनाख्त तो आरोपी तक पहुंची पुलिस

एएसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में आरोपी पहचान में नहीं आया, तभी एक किशोर आरोपी के साथ मजाक करता हुआ दिखा। पुलिस टीम ने किशोर से पूछताछ की तो उसने आरोपी की शनाख्त की। इसके बाद पुलिस आरोपी तक पहुंच गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट मामले में थाने पर हंगामा

शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के इस्लामाबाद...

ओवरलोड वाहनों को रोकने के लिए आरटीओ से मिले विधायक

सपा विधायक अतुल प्रधान ने लगातार हो रही...

बॉक्सिंग डे टेस्ट में बरसेंगे रन या तेज गेंदबाज बरपाएंगे कहर

एजेंसी, मेलबोर्न। भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच पांच मैचों...