महिला सिपाही पर हमला करने वाला अयोध्या में मारा गया

Share post:

Date:

  • अयोध्या में एसटीएफ टीम और बदमाशों में मुठभेड़।

शारदा न्यूज़, संवाददाता |

उत्तर प्रदेश: अयोध्या में एसटीएफ टीम और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। पुलिस मुठभेड़ में मारा गया बदमाश अनीस। बता दें ट्रेन में महिला सिपाही पर हमले का आरोपी था अनीस। एसटीएफ और अयोध्या पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन। सरयू एक्सप्रेस में महिला सिपाही पर हमला किया था।

बदमाश आजाद और विशंभर दयाल मुठभेड़ में घायल। अनीस ने ट्रेन में महिला सिपाही से छेड़खानी की थी। विरोध करने पर साथियों के साथ मिलकर हमला किया था।

 

SSP अयोध्या राजकरन नैय्यर
SSP अयोध्या राजकरन नैय्यर

दरअसल सरयू एक्सप्रेस में महिला कांस्टेबल पर हमले में आरोपी की पुलिस और STF के साथ मुठभेड़ में हुई मृत्यु को लेकर SSP अयोध्या राजकरन नैय्यर ने कहा, “एक महिला कास्टेबल को घायल करने की वारदात हुई थी। इनपुट के आधार पर पीड़िता को एक फोटो दिखाकर पहचान करवाई गई थी इसके आधार पर आज इनायत नगर थाना इलाके में छापेमारी कर गिरफ़्तारी के प्रयास किए जा रहे थे। इसी क्रम में अभियुक्तों और पुलिस के बीच में मुठभेड़ हुई।”

SSP अयोध्या राजकरन नैय्यर ने आगे कहा “दो अभियुक्त घायल हुए थे उन्हें गिरफ़्तार किया गया, तीसरा अभियुक्त फरार हो गया था उसे फिर से पकड़ने की कोशिश की गई जिसमें वह पुलिस पर फायरिंग कर रहा था तभी जवाबी फायरिंग में उसे गोली लगी। उसे अस्पताल लाया गया, इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।”

SSP अयोध्या राजकरन नैय्यर ने आगे कहा “मृतक अभियुक्त का नाम अनीश खान है, बाकी के दो अभियुक्त विशंभर दयाल और आज़ाद है जोकि इलाजरत हैं। पूरे ऑपरेशन में हमारा एक कांस्टेबल भी घायल हुआ है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

पाकिस्तान में  जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में भीषण बम विस्फोट 

पेशावर: उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक मस्जिद...

कार में लगी आग, होली खेलने निकले दो  दोस्त जिंदा जले

 मुजफ्फरनगर. जिले के भोपा क्षेत्र में शुक्रवार को पेड़...

पत्नी और साले को फंसाने के लिए कर दी बेटी की हत्या

- बेटी का गमछे से घोटा गला, बहनोई भी...