मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में दोस्त पर ही दोस्त की हत्या का आरोप लगाते हुए मृतक के परिवार वालों ने कंकरखेड़ा थाना में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
कंकरखेड़ा के अशोक पुरी निवासी संदीप पुत्र विपिन ने बताया कि उसके भाई साहिल कुमार को सोमवार रात्रि गोविंदपुरी निवासी उसका दोस्त कविश पाल अपने अन्य साथियों के साथ किसी की बर्थडे पार्टी में जाने की बात कह कर ले गया था। संदीप का आरोप है कि जब देर रात्रि उसका भाई घर नहीं पहुंचा तो परिवार वालों को चिंता हुई इसी दौरान उन्होंने कवीस पाल को फोन कर भाई के बारे में जानकारी ली। तो कविस ने बताया कि साहिल कुमार की मौत हो चुकी है और उसकी शव घर में पड़ा हुआ है उठा कर ले जाओ।
मामले की जानकारी मिलने पर संदीप अपने परिवार वालों के साथ कविश के घर पहुंचा इस दौरान साहिल मृत पड़ा हुआ था। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं मृतक के भाई संदीप ने कविश सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
वही पीड़ित परिवार द्वारा तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।