शारदा न्यूज़, कन्नौज। पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़, एक बदमाश इज़हार निवासी समधन गुरसहायगंज मुठभेड़ में मारा गया, एक बदमाश तालिब घायल, मुठभेड़ में दो सिपाही अमन सिंह और विनय कुमार भी हुए घायल, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, घटना के बाद एडीजी कानपुर आलोक सिंह ने लगाई थी 5 टीमें, एडीजी ने 50 हजार का इनाम किया था घोषित, 250 ग्राम सोना, 500 ग्राम चांदी, 4 लाख से ज्यादा नगद, बाइक बरामद, सर्राफा व्यापारी को गोली मारकर लूटकर ले गए थे ज्वैलरी। गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के बाईपास इलाके में हुई मुठभेड़।