सुल्तानपुर– सोमवार सुबह (23 सितंबर) को सुल्तानपुर में हुयी सर्राफा व्यापारी के यहां डकैती में शामिल मंगेश यादव के बाद दूसरे अपराधी अनुज प्रताप सिंह को एसटीएफ(स्पेशल टास्क फोर्स) की टीम नें एनकाउंटर में मार गिराया है। 3 दिन पहले एसटीएफ की टीम नें डकैती कांड में शामिल दूसरे अपराधी अजय यादव को एनकाउंटर कर गिरफ्तार किया था उससे पहले मंगेश यादव को एनकाउंटर में मार गिराया था। उसके बाद से ही सियासत के गलियारों में घमासान मचा हुआ है। नेताओं ने एसटीएफ के एनकाउंटर को फर्जी बताया था।
अखिलेश यादव भी मंगेश यादव के एनकाउंटर पर लगातार सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने मंगेश के एनकाउंटर को फर्जी बताया था यहां तक की मंगेश के घरवालों से भी मिलकर उसकी मौत पर दुख प्रकट किया था।
जाति देखकर मारा गया मंगेश यादव – अखिलेश यादव
मंगेश यादव के एनकाउंटर के बाद अखिलेश यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने एनकाउंटर पर सवाल उठाते कहा था कि आरोपी मंगेश यादव की गलत तरीके से हत्या की गयी। मंगेश यादव को जाति देखकर मारा गया है। वहीं आज सुबह एसटीएफ की टीम नें घटना में शामिल तीसरे अपाराधी अनुज प्रताप सिंह को गोली मारकर ढेर कर दिया है। जबकि अनुज प्रताप सिंह ठाकुर जाति का है।
अजय यादव की मेडिकल रिपोर्ट बदलवाने का दबाव डाला जा रहा है
अखिलेश यादव नें एक अन्य पोस्ट में आरोप लगाते हुए कहा कि दो दिन पहले जिसको एनकाउंटर के दौरान गोली मारकर मार गिराया है अब उसकी मेडिकल रिपोर्ट बदलवानें का दबाव डाला जा रहा है। इस संगीन शासकीय रिपोर्ट का सुप्रीम कोर्ट संज्ञान लें, इससे पहले की सबूत मिटा दिये जायें।
अखिलेश के तमाम आरोपों के बाद एसटीएफ नें घटना का सीसीटीवी फूटेज भी जारी किया था। जिसमें मंगेश यादव को साफ तौर पर घटना में शामिल पाया गया।
28 अगस्त को सुल्तानपुर शहर के ठठेरी बाजार में एक सर्राफा व्यापारी के यहां करोड़ो रूपए की लूट की थी। उसके बाद एसटीएफ नें पहला एनकाउंटर बदमाश मंगेश यादव का किया था। वहीं शुक्रवार को दूसरा एनकाउंटर किया गया जिसमें अजय यादव को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया था। वहीं आज एसटीएफ की टीम नें तीसरे एनकाउंटर कर अजय प्रताप सिंह को मार गिराया है।