– थाने वालों ने नहीं ली पीड़िता की तहरीर।
सरधना। पति की मारपीट से परेशान महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है।
सरधना के मोहल्ला कामरानवाबान निवासी यामीन ने बताया की उसने अपनी पुत्री सना की शादी 6 वर्ष पूर्व इरशाद पुत्र इरफान निवासी ग्राम धनोरा मण्डी गजरौला हाल निवास करोल बाग दिल्ली के साथ की थी। जिसमे उसने अपनी हैसियत के अनुसार लगभग पाँच लाख रुपए खर्च किये थे। शादी के बाद से ही इरशाद तथा उसका भाई शाहिद व इरफान कम दहेज लाने को लेकर उसकी पुत्री सना का उत्पीड़न करने लगे।
सना ने बताया कि कुछ समय बाद इरशाद प्रति दिन शराब पीकर आने लगा और उसके साथ मारपीट करने लगा। 6 जनवरी 2024 समय करीब सायं 7 बजे की इरशाद शराब पीकर आया और मारपीट करने लगा। विरोध किया तो इरशाद ने उसे जान से मारने का प्रयास किया। मुझे मरा समझकर इरशाद वहां से भाग गया। होश आने पर उसने अपने परिवार वालो को घटना के बारे मे जानकारी दी तब उसके परिवार वाले वहां से सरधना लेकर आए।
अब वह अपने पिता के साथ सरधना थाने पर आरोपियों के खिलाफ तहरीर देने व कार्रवाई की मांग के लिए पहुंची है। लेकिन सरधना पुलिस ने उसकी तहरीर लेने से इंकार कर दिया है अब वह एसएसपी के यहाँ जाकर अपनी गुहार लगाएगी।