मेरठ- टीपी नगर थाना क्षेत्र में दो दिन पहले डिलीवरी बॉय से तीन बदमाशों द्वारा लूट करने का गुरूवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया गया। एसपी सिटी ने खुलासा करते हुए बताया कि बदमाशों से लूट गया घी मोबाइल और इलेक्ट्रिक स्कूटी बरामद कर ली गई है तीनों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
टीपी नगर थाना क्षेत्र में दो दिन पहले एक डिलीवरी बॉय से तीन बदमाशों अक्षय अन्या और कृष्ण ने गन पॉइंट पर लेकर डिलीवरी बॉय की इलेक्ट्रिक बाइक 2 किलो घी और मोबाइल लूट लिया था। पीड़ित ने थाना पुलिस से मामले की शिकायत की। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मुकदमा कायम कर उनकी तलाश शुरू कर दी।
वहीं गुरूवार को पुलिस ने सर्विस लांस के जरिए बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए उनसे लूट गया 2 किलो घी और मोबाइल सहित इलेक्ट्रिक स्कूटी बरामद कर ली है। पुलिस बदमाशों को जेल भेजने की तैयारी में जुट गई।