मेरठ- मेरठ में मंगलवार को वकीलों ने सड़कों पर जमकर हंगामा किया। उन्होंने गाजियाबाद के जिला जज के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सस्पेंड करने की मांग की। वही उन्होंने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के भी नारे लगाये। एक दरोगा को रोककर उसके सामने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे।
दरअसल् मंगलवार सुबह गाजियाबाद कोर्ट में जबरदस्त हंगामा हुआ। कोर्ट में हंगामा होते देख पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस बलपूर्वक वकीलों को हटाने की कोशिश की। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक जिस वक्त सुनवाई हो रही थी, उसी दौरान जज और वकील के बीच किसी बात पर बहस हो गई थी। जिसके बाद कोर्ट रूम में यह बवाल शुरू हो गया।
जिला जज और वकील के बीच में जमानत को लेकर कहासुनी हो गई, इसके बाद वहां भारी संख्या में वकील इकट्ठा हो गए। इस बारे में जब पुलिस को सूचना दी गई, तब पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस बलपूर्वक वकीलों को हटाने लगी। इस दौरान एक सिपाही कुर्सी लेकर वकीलों के पीछे भागता दिखाई दिया।
एक मामले में जमानत की सुनवाई हो रही थी, तभी ये हंगामा हुआ। सुनवाई के दौरान एक आरोपी की जमानत को लेकर वकीलों और जज में बहस हुई। जिसके बाद वकीलों ने हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस वकीलों के पीछे लाठियां लेकर भागती नजर आए। हालांकि वकीलों का हंगामा अभी भी जारी है। पूरा मामला जिला जज कोर्ट का है। यहां पर एक व्यक्ति की जमानत को लेकर सुनवाई चल रही थी। पहले थोड़ा गहमा-गहमी हुई। फिर मामला ज्यादा बढ़ गया। जज और वकीलों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। इसके बाद जिला जज ने फोन करके पुलिस और पीएसी बुलाई।
पूरे मामले का वीडियो भी सामने आया है। इसमें पुलिसवाले वकीलों पर लाठियां बरसाते दिख रहे हैं। एक पुलिसवाला कुर्सी उठाते हुए भी दिख रहा है। वकीलों का आरोप है कि जिला जज कोर्ट रूम में उन्हें चारों तरफ से दरवाजे बंद करके पीटा। इसमें कइयों को चोट भी आई है।पुलिस ने हंगामा कर रहे वकीलों को लाठीचार्ज करके खदेड़ा। इससे गुस्साए वकीलों ने कचहरी की पुलिस चौकी में तोड़फोड़ की। वकील कोर्ट के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। जज के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। इधर, सूचना यह है कि जजों ने भी बदसलूकी के खिलाफ अपना काम बंद कर दिया है।
इसी को लेकर आज कचहरी के पंडित मदन मोहन मालवीय गेट के मुख्य द्वार के सामने सड़क पर बैठकर वकीलों ने दिया धरना प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। वहीं धरने के दौरान सड़क पर से जा रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मीयों को रोक गाड़ी की चाबी निकाल ली।