– खून से लथपथ चारपाई पर मिला शव
– बेटी बोली- मेरी भाभी ने मां का मर्डर करवाया
शारदा संवाददाता
बिजनौर। नगीना देहात थाना क्षेत्र में बीती देर शाम बुजुर्ग महिला की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई। वृद्धा का शव उसी के घर में चारपाई पर खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला। घर वालों ने शव देखा तो चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर वालों और आसपास के लोगों से मामले की जानकारी ली। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बेटी ने अपनी भाभी पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामला बिजनौर के नगीना देहात थाना क्षेत्र के गांव अजीपुरा रानी का है। यहां फिरोजा खातून (63) पत्नी स्वर्गीय अब्दुल रहमान अपने बेटे दानिश और बहू के साथ रहती थीं। दानिश अपनी पत्नी के साथ गुरुवार सुबह बिजनौर में किसी अस्पताल में दवा दिलाने गया था। वह जब देर शाम को घर पहुंचा तो देखा घर का दरवाजा खुला है। यह देख वह डर गए। अंदर गए तो उन्हें कमरे में मां का खून से लथपथ चारपाई पर शव पड़ा मिला। इसके बाद वह चीखने लगे। आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर आ गए। पुलिस को बुलाया गया।
बुजुर्ग महिला की गर्दन पर धारदार हथियार के निशान थे। इससे साफ है कि उनकी गला रेतकर हत्या की गई है। वहीं घर में ऐसे कोई सुबूत नहीं मिले हैं, जिससे लगे कि घर में लूट या डकैती जैसी कोई वारदात हुई है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक नगीना देहात पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई।
बताया जा रहा है कि फिरोजा खातून के पास 25 बीघा जमीन थी। उनके पति की मौत एक साल पहले मौत हो गई थी। मृत्यु से पहले पति ने कुछ जमीन अपनी पत्नी और कुछ बेटे के नाम कर दी थी। इस जमीन को महिला अपनी बेटियों को ना दे, इसीलिए महिला की हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और आसपास के लोगों का कहना है की बेटे की बहू उसे खाना भी नहीं देती थी। प्रताड़ित करती थी।
मृतका की बेटी ने लिखित में तहरीर देकर बताया कि उसकी भाभी उजमा ने उसकी मां की हत्या कराई है। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना के खुलासे के लिए दो टीमों का गठन किया गया है। जल्द खुलासा किया जायगा।