-मुजफ्फरनगर में पल्सर बाइक से आए 3 बदमाश।
-30 मिनट दुकान के अंदर रहे।
शारदा न्यूज, संवाददाता |
मुजफ्फरनगर। जनपद के खतौली कस्बा क्षेत्र में होली चौक स्थित सर्राफ की दुकान के ताले तोड़कर बदमाश लाखों रुपए के चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। पल्सर बाइक सवार नकाबपोश तीन बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। इत्मीनान से दुकान को खंगाल कर बदमाश फरार हो गए। पूरी वारदात दुकान के बाहर व भीतर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।
चोरी की वारदात का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने वारदात स्थल का मुआयना करने के साथ पीड़ित सर्राफ से जानकारी ली है। होली चौकी के समीप रोड पर पवन वर्मा की सरार्फा और रेखा आर्ट गैलरी के नाम से घरेलू एवं साज-सज्जा के उत्पादों की दुकान है। दोनों दुकानें बराबर में हैं, जबकि वह परिवार के साथ ऊपरी मंजिल पर रहते हैं।
रात में करीब डेढ़ बजे पल्सर बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनकी दुकान को निशाना बना लिया। पहले एक बदमाश ने आर्ट गैलेरी के शटर का ताला तोड़ा, लेकिन यहां चोरी करने में नाकाम रहे। इसके बाद सर्राफ की दुकान के ताले तोड़कर दो बदमाश दुकान के भीतर घुस गए, जबकि एक बाइक पर घूमता रहा। लगभग तीस मिनट तक बदमाश दुकान के भीतर रहे हैं।
पीड़ित दुकानदार के मुताबिक, बदमाश करीब तीन लाख रुपए के चांदी के आभूषण चोरी कर फरार हो गए। बदमाशों ने चेहरों पर नकाब और शरीर पर कंबल ओढ़ रखा है। पुलिस ने वारदात स्थल का मुआयना किया। पीड़ित दुकानदार से जानकारी ली है। इसके बाद सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं।
इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि बदमाशों की पहचान और धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं। शीघ्र ही वारदात का खुलासा किया जाएगा।