मुजफ्फरनगर: हिस्ट्रीशीटर के घर चलता मिला आॅनलाइन सट्टा

Share post:

Date:

– सत्यापन के लिए हिस्ट्रीशीटर के मकान पर गई थी पुलिस
– लैपटॉप और मोबाईल फोन और आठ सिम बरामद


मुजफ्फरनगर। हिस्ट्रीशीटर के घर सत्यापन को पहुंची पुलिस आॅनलाइन सट्टा चलता मिला। सट्टा लगाने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह सभी पिछले एक महीने से हिस्ट्रीशीटर के मकान में किराए पर रह रहे थे।

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से फर्जी आईडी पर आठ सिम, तीन मोबाइल व एक लैपटॉप बरामद किया है। आरोपी प्रत्येक महीने अपनी जगह बदल देते हैं और किराए पर मकान लेकर आॅनलाइन सट्टा खिलाने का काम करते हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर चालान कर दिया है।

नई मंडी कोतवाली पुलिस हिस्ट्रीशीटर अंकुर निवासी बचन सिंह कालोनी के घर सत्यापन अभियान तहत गयी थी। पुलिस को हिस्ट्रीशीटर अपने मकान पर तो नहीं मिला। नई मंडी थाना प्रभारी निरीक्षक बबलू सिंह वर्मा ने बताया कि उसके मकान में चार संदिग्ध लोग मिले। पुलिस ने शक के आधार पर उनसे पूछताछ शुरू की।

पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम चंदन निवासी गांव बडाड़ा थाना नूरसराय जिला नालंदा बिहार, शाहरुख निवासी वाराणसी, सुहैल निवासी टूंडला फिरोजाबाद हाल निवासीगण छिजारसी कालोनी सेक्टर 63 थाना सेक्टर 71 नोएडा, सत्यम थापलियाल निवासी शक्ति विहार कालोनी रुडकी बताए हैं।

मकान को 10 हजार रुपये में किराए पर लिया था

पुलिस ने उनके पास से फर्जी आईडी पर आठ सिम, तीन मोबाइल, एक लैपटॉप व दो हजार की नगदी बरामद की है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी आॅनलाइन सट्टा खिलाने का अवैध काम करते हैं। पिछले काफी समय से आरोपित प्रत्येक माह जगह बदलकर आनलाइन सट्टा खिलाने का काम कर रहे हैं। फिलहाल उन्होंने हिस्ट्रीशीटर अंकुर के मकान को 10 हजार रुपये में किराए पर लिया। हिस्ट्रीशीटर अपना मकान किराए पर देकर फिलहाल रुड़की में रह रहा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर चालान कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related