– परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार


मोदीनगर। मोदीनगर के निवाड़ी थाना क्षेत्र के गांव ग्यासपुर में 12वीं के छात्र का गोली लगा शव कमरे में मिला। पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है। परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार किया है। मौके से हथियार भी बरामद नहीं हुआ है।

गांव ग्यासपुर के अमरीश त्यागी किसान हैं। उनका बेटा हर्षवर्धन त्यागी (20) एक स्कूल में 12वीं कक्षा का छात्र था। वह पिछले काफी दिन से तनाव में था। घर में कलह भी चल रही थी। वह अपने कमरे में गया था। काफी देर तक भी बाहर नहीं आया। इसी बीच अचानक गोली चलने की आवाज आई। आवाज सुनकर परिजनों कमरे में पहुंचे तो देखा कि हर्षवर्धन का खून से लथपथ शव पड़ा था। उसकी कनपटी में गोली लगकर पार हो गई थी। थोड़ी ही देर में पूरे गांव में चर्चा फैल गई। गांव से बड़ी संख्या में लोग वहां एकत्र हो गए। हर्षवर्धन के अंतिम संस्कार की तैयारी होने लगी। सूचना पुलिस को मिली तो एसीपी मोदीनगर टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन की। गांव के लोगों से भी पूछताछ की गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजने के लिए कहा। लेकिन परिजनों ने किसी भी कार्रवाई से इनकार कर दिया।

शव पोस्टमार्टम को नहीं भेजने दिया गया। पुलिस ने हथियार के बारे में भी पूछा लेकिन किसी के पास कोई जवाब नहीं था। इस बारे में एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि मामला आत्महत्या का ही प्रतीत हो रहा है। तमाम बिंदुओं पर पुलिस छानबीन में जुटी है। फिलहाल कोई शिकायत अभी नहीं मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here