पुलिस ने आरोपी के पास से सट्टा करने की साम्रगी की बरामद।
शारदा न्यूज़, संवाददाता।
मेरठ। लिसाड़ी गेट पुलिस ने आनलाइन सट्टा खिलाने वाले गिराहे के सदस्य अहमद नगर निवासी गुलजार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से सट्टा खेलने की सामग्रगी बरामद की है। आरोपी के खिलाफ 13 सार्वजनिक जुआ अधि नियम के तहत केस दर्ज किया गया है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी की कई दिनो से सट्टा खिलाने की शिकायत मिल रही थी। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि आनलाइन मोबाइल के जरिए सट्टा का धंधा कर रहा था। इन दिनो नौचंदी व लिसाड़ी गेट इलाके में बड़े पैमाने पर सट्टा का धंधा किया जा रहा है। कई जगह पुलिस की मिलीभगत का आरोप लगा है। इसको को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे है।
वहीं उधर, एसपी सिटी पीयूष सिंह का कहना है कि थाना पुलिस की गोपनीय जांच कराई जाएगी। पुलिस कर्मियों की मिली भगत पर होने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।