शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के शाहजहां कॉलोनी में सब्जी लेकर लौट रहे युवक पर बाइक सवार तीन अज्ञात दबंगों ने मारपीट कर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी की पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा पीड़ित ने थाने पहुंचकर की शिकायत।
समर गार्डन निवासी रिजवान पुत्र फारूक ने बताया सोमवार को शाम के समय काम कर सब्जी लेकर घर लौट रहा था। रिजवान का आरोप है कि शाहजहां कॉलोनी में तीन अज्ञात दबंगों ने रोक कर गाली गलौज कर दी। विरोध करने पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। मारपीट देख बाजार के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ को आता देख दबंग युवक मौके से फरार हो गए।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जानकारी की। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित ने थाने में दी तहरीर।
लिसाड़ी गेट इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह का कहना है कि केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।