मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर पड़ोसी दबंग पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपी महिला से जबरन अवैध संबंध बनाना चाहता है। महिला का आरोप है कि वह 6 माह की गर्भवती है आरोपी ने कुछ दिन पूर्व उसके साथ छेड़छाड़ कर दी थी महिला ने आरोपी का विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर दी। पीड़ित महिला का आरोप है कि मामले की शिकायत के बाद भी पुलिस ने आरोपी पर कार्यवाही नहीं की।
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने एसएसपी को शिकायती पत्र सौंपते हुए बताया कि वह 6 माह की गर्भवती है। उसके पड़ोस का रहने वाला दबंग उसके साथ आए दिन छेड़छाड़ करता है। पीड़ित महिला का आरोप है कि आरोपी महिला से जबरन अवैध संबंध बनाना चाहता है आरोपी दबंग ने महिला के साथ कुछ दिन पूर्व मारपीट कर दी थी जिसके चलते उसकी हालत बिगड़ गई। महिला ने आरोपी के खिलाफ कंकरखेड़ा थाने में शिकायती पत्र दिया लेकिन पुलिस ने आरोपी पर कार्यवाही नहीं की।
इसी के चलते गुरुवार को पीड़ित महिला एसएसपी ऑफिस पहुंची और आरोपी पर कार्यवाही की मांग की।