- परिजन ग्रामीणों के साथ एसएसपी आफिस पहुंचे,
- परिजनों ने हत्यारों की गिरफ्तारी और घटना के शीघ्र खुलासे की मांग की।
शारदा न्यूज रिपोर्टर |
मेरठ। भावनपुर थाना क्षेत्र के शाहकुलीपुर में अज्ञात बदमाशों ने ऐतमादपुर पैंठ से वापस लोट रहे सब्जी विक्रेता को गोली मार दी। जिसके बाद सब्जी विक्रेता की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिवार वालों हाहाकार मच गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही बुधवार को मृतक के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ जहां एसएसपी आफिस पहुंचकर हत्यारों की गिरफ्तारी और घटना के शीघ्र खुलासे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
शाहकुलीपुर निवासी मोनू सब्जी विक्रेता है मोनू मंगलवार को गांव ऐतमादपुर स्थित पैंठ में सब्जी बेचने के लिए गया था। मंगलवार रात्रि सब्जी बेचकर जब मोनू अपने गांव के रास्ते पर पहुंचा तभी अज्ञात बदमाशों ने मोनू के सर से सटकर गोली मार दी। गोली लगने से मोनू की मौके पर ही मौत हो गई घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिवार वाले घटना स्तर पर पहुंच गए और हाहाकार मच गया सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और बदमाशों की तलाश में जुट गई।
वहीं दूसरी ओर बुधवार को मृतक के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ जहां एसएसपी आफिस पहुंचकर हत्यारों की गिरफ्तारी और घटना के शीघ्र खुलासे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
– किठौर के पूर्व विधायक सत्यवीर त्यागी।
वहीं किठौर के पूर्व विधायक सत्यवीर त्यागी ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर वहां मौजूद परिजनों को ढाढस बंधाते हुए पुलिस अधिकारियों से घटना के शीघ्र खुलासे और हत्यारों को पकड़ने की मांग की।
यह खबर भी पढ़िए-
भावनपुर के शाहकुलीपुर में सब्जी विक्रेता को बदमाशो ने मारी गोली, मौत