- अज्ञात चोरों ने बनाया मोबाइल के शोरूम को निशाना,
- कुंबल कर 50 लाख रुपए कीमत के मोबाइल चोरी कर ले गए चोर,
- ऑफिस से मात्र 50 कम की दूरी पर है शोरूम।
शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। गंगानगर क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने एक मोबाइल के शोरूम में कुंबाल कर करीब 50 लाख रुपए के मोबाइल चोरी कर लिए, बुधवार सुबह शोरूम पर पहुंचे दुकान मालिक ने दुकान में कुंबल देखकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी करने के बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल ने शुरू कर दिए।
कसेरूखेड़ा निवासी शमी राजपूत का गंगानगर सीओ ऑफिस से मात्र 50 कदम की दूरी पर जनलक्ष्मी के नाम से मोबाइल का शोरूम है शोरूम में आईफोन सहित महंगे फोन मौजूद थे। मंगलवार दिन रात्रि अज्ञात चोरों ने जनलक्ष्मी शोरूम में कुंबाल कर करीब 50 से 60 लख रुपए के मोबाइल चोरी कर लिए। बुधवार सुबह जब शमी अपने शोरूम पर पहुंचा शोरूम में कुंबल देखकर उसके होश उड़ गए इसके बाद पीड़ित शमी ने शटर खोलकर देखा तो अज्ञात चोर शोरूम में रखें करीब-करीब सभी मोबाइल चोरी कर ले जा चुके थे। पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी छूटने के बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल ने शुरू कर दिए।
– पहले रेस्टोरेंट और उसके बाद शोरूम को बनाया निशाना
जनलक्ष्मी मोबाइल शोरूम के बराबर में एक रेस्टोरेंट है पहले चोरों ने अपने चेहरे को ब्लैक कलर की पॉलिथीन से ढककर रेस्टोरेंट में कुंबल किया इसके बाद चोरों ने रेस्टोरेंट से जनलक्ष्मी शोरूम में कुंबल कर घटना को अंजाम दिया।
यह खबर भी पढ़िए-
https://shardaexpress.com/big-breaking-news-theft-of-around-rs-50-lakh-in-ganganagar-meerut-created-panic/