– भक्त बनकर मंदिर में आया,
– हाथ जोड़े और फिर चुनरी के बहाने मूर्ति लेकर चला गया
मेरठ: सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बगलामुखी मंदिर में दिनदहाड़े देवी की मूर्ति की चोरी हो गई। चोर भक्त बनकर आया और मंदिर से मूर्ति चुराकर चला गया। तड़के हुई घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। मंदिर के पुजारी जब पूजा करने लगे तो मूर्ति गायब मिली। इसके बाद उन्होंने सीसीटीवी की जांच की तो घटना का पता चला।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सुशीला जसवंत राय अस्पताल के मेन गेट पर मां बगलामुखी मंदिर है। मंदिर में सुबह 8.30बजे यह चोरी की वारदात हुई है। घटना का सीसीटीवी देखने पर साफ दिख रहा है कि चोर ने बड़ी सफाई से वारदात की। मुख्य पुजारी आचार्य प्रदीप गोस्वामी ने बताया कि रोजाना सुबह 5 बजे मंदिर खुलता है और दोपहर 12 बजे तक पट बंद होते हैं। शनिवार सुबह जब 9 बजे के आसपास मैं मंदिर में पूजा कर रहा था तो माता रानी की अष्टधातु की मूर्ति गायब मिली। फिर हमने सीसीटीवी देखा तो पता चला कि चोरी हो गई।
सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि चोर मंदिर में आता है। भगवान को हाथ जोड़कर पूजा करता है। इसके बाद मातारानी की चुनरी उठाता है। चुनरी के बहाने वो धीरे से मूर्ति उठाकर ले जा रहा है।
मंदिर में नरेंद्र चंचल का प्रसिद्ध भजन मेरी झोली छोटी पड़ गई रे इतना दिया मेरी माता बज रहा था। तभी मंदिर परिसर में भक्त बनकर आए चोर ने माताजी की मूर्ति चुरा ली। पुजारी जी ने बताया कि मूर्ति लगभग 10 साल पुरानी है। अष्टधातु की है। सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।