- पुलिस चौकी के पीछे ज्वेलर्स की दुकान मे करीब 15 लाख की चोरी,
- लाखो की चोरी से मचा हड़कंप।
- सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जाँच में जुटी।
शारदा न्यूज रिपोर्टर
मेरठ। भावनपुर थाना के गढ़ रोड स्थित हसनपुर चौकी के पीछे मात्र 50 मीटर की दूरी पर चोरो ने विनोद ज्वेलर्स की दुकान को अपना निशाना बनाते हुए 10 किलो चांदी 100 ग्राम सोने के आभूषण 2 लाख रुपये व गिरवी रखे जेवरात ओर 60 हजार की नगदी अन्य सामान जिसकी कीमत लगभग 15 लाख के आसपास चोरी कर फरार हो गये।
वही सुबह जब परिजनों की आँख खुली तो दुकान का सारा सामान गायब था। सूचना पर सीओ सदर देहात सीओ ट्रेनी नितिन तनेजा सहित डॉग सक्वयर्ड फॉरेनसिक टीम मोके पर पहुंची। वही मुलीपुर निवासी युवक के खेत मे खाली ज्वेलरी के डिब्बे पड़े पाये गये। पुलिस रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही कर रही।