- प्रेमिका का आरोप प्रेमी ने बनाए अवैध संबंध !
- दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर पीड़िता।
- पीड़िता एसएसपी ऑफिस पहुंची और न्याय की मांग की।
शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। नौचंदी थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर प्रेमी प्रेमिका के साथ अवैध संबंध बनाता रहा, प्रेमिका ने आरोपी प्रेमी से शादी की जिद की तो उसने शादी से इनकार कर दिया। इसी के चलते प्रेमिका ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा कायम कर दिया था। मुकदमा कायम होने के बाद आरोपी के परिवार वाले पीड़िता के घर पहुंचे और उसकी गोद भराई कर दी। पुलिस कार्यवाही रुकते ही आरोपियों ने पीड़ित परिवार से दहेज में 20 लाख की मांग करते हुए रिश्ता तोड़ दिया। अब पीड़िता अधिकारियों के चक्कर काट रही है लेकिन उसे न्याय नहीं मिल रहा है। वही पीड़िता शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची और न्याय की मांग की।
लोहिया नगर क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने बताया कि उसका एक लड़के से प्रेम हो गया था उसके बाद प्रेमी ने शादी का झांसा देकर प्रेमिका के साथ अवैध संबंध बनाए। जब पीड़िता ने आरोपी से शादी की जिद की तो आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया। वही पीड़िता मामले की शिकायत लेकर थाना पहुंची तो पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा कायम कर दिया। इसके तुरंत बाद आरोपी के परिवार वाले पीड़िता के घर पहुंचे और उसकी गोद भराई कर दी जैसे ही मुकदमे में कार्यवाही रुकी तुरंत आरोपियों ने पीड़िता के परिवार वालों से दहेज में 20 लाख रुपए मांग कर रिश्ता तोड़ दिया।
वही पीड़िता शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची और न्याय की मांग की।