शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। मकान दिलाने के नाम पर बजरंग दल नेता पर ठगी का आरोप, पीड़िता ने बताया बजरंग दल के नेता ने ढाई लाख रुपये ठगे। वही शनिवार को छात्रा रोते हुए एसएसपी ऑफिस पहुची और न्याय की गुहार लगाई।
छात्रा का आरोप थाने वालो ने पैसे लेकर जांच बन्द की। छात्रा काट रही थाने ओर एसएसपी ऑफिस के चक्कर। पीड़िता ने बताया जांच में उल्टा छात्रा के खिलाफ आरोप सिद्ध कर दिए। छात्रा का आरोप गन पॉइंट पर लेकर आरोपी ने छेड़खानी भी की। पीड़िता ने बताया कि संजू राणा नामक युवक खुदको बताता है बजरंग दल का नेता। पोलिटिकल प्रेशर में मेडिकल पुलिस पर काम करने का आरोप।
वही शनिवार को छात्रा एसएसपी ऑफिस रोते हुए पहुची और न्याय की गुहार लगाई।