बुलेट चालक का आतंक साइलेंसर से पटाखे छोड़कर फैला रहा दहशत।
वीडियो हो रहा वायरल,
पुलिस ने आरोपी बुलट मालिक की तलाश शुरू कर दी।
शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। कंकरखेड़ा में आए दिन बुलट चालक कंकरखेड़ा स्थित एक पोस कॉलोनी में बुलट के साइलेंसर से पटाखे छोड़कर कॉलोनी वासियों में दहशत फलाने का प्रयास कर रहा है। बुधवार को भी आरोपी कॉलोनी में पहुंच कर बुलट के साइलेंशर से पटाखे छोड़ने लगा कॉलोनी वासियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई और बुलट का पीछा किया। लेकिन बुलट चालक पुलिस को चकमे देकर गलियों में गुम हो गया। आसपास के लोगों ने बुलेट से पटाखे पटकाने का वीडियो वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
वीडियो संज्ञान में आने पर पुलिस ने आरोपी बुलट मालिक की तलाश शुरू कर दी।
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित श्रद्धापुरी में बुलेट चालक के आतंक से कॉलोनी के लोग परेशान हो चुके हैं। आरोपी बुलेट चालक बुलेट के साइलेंसर से पटाखे छोड़कर लोगों में दहशत फैला रहा है। आरोपी बुलेट चालक ने बुधवार को भी श्रद्धापुरी में पहुंचकर बुलट से पटाखे छोड़ने शुरू कर दिए इसके बाद कॉलोनी वासियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बुलेट चालक का पीछा शुरू कर दिया। लेकिन आरोपी पुलिस को चेकमें देकर गलियों से फरार हो गया। वहीं आसपास के लोगों ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो को संज्ञान में लेने के बाद पुलिस आरोपी के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।