शारदा न्यूज़, मेरठ। जानी थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब दिनदहाड़े स्पोर्ट्स व्यापारी की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वही मौका पाकर बदमाश फरार हो गए। स्पोर्ट्स व्यापारी की अस्पताल ले जाते हुए मौत हो हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस और मामले की जांच मे जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, मामला जानी थाना क्षेत्र के MIET कालेज के पास का है। व्यापारी आशीष शर्मा की miet कॉलेज के पास SR स्पोर्ट्स नाम की दुकान है।
हत्याकांड को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए। वही स्पोर्ट्स व्यापारी की अस्पताल ले जाते हुए मौत हो हुई। सूचना मिलते ही घटना पर पहुंची पुलिस और मामले की जांच मे जुट गई है।
वही एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है फ्लाई ओवर के ऊपर दो पक्षों में हुई गोली बारी में एक गोली नीचे खड़े व्यापारी को लगी होगी। बाकि जाँच के बाद पता चलेगा।
[…] […]