मेरठ: थाना टीपीनगर पुलिस ने चोरी की टीवीएस विक्की सहित एक अभियुक्त किया गिरफ्तार
शारदा न्यूज़, संवाददाता।
मेरठ। थाना टीपीनगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर चोरी की घटना में संलिप्त अभियुक्त सूरज पुत्र जगनसिहं डीलर निवासी शिवपुरम थाना टीपीनगर मेरठ को समय 09.40 बजे नवीन मण्डी गेट से चोरी की टीवीएस विक्की सहित गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि वादी कपिल पुत्र वीरसिंह निवासी मुनिम चौक शिवपुरम मोहकमपुर मेरठ द्वारा थाना टीपीनगर पर सूचना अंकित करायी थी कि अज्ञात चोर द्वारा रात्रि में उसके मकान का ताला तोड़कर उसकी टीवीएस विक्की नं यूपी-15AW-7042 को चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध मे थाना टीपीनगर पर मु.अ.स. 268/23 धारा 457/380 भादवि पँजीकृत कराया था। विधिक कार्यवाही कर अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
1. सूरज पुत्र जगनसिहं डीलर निवासी शिवपुरम थाना टीपीनगर मेरठ। उम्र करीब 18 वर्ष
बरामदगीः-
चोरी की टीवीएस विक्की TVS XL SUPER नं0 UP15AW-7042