- हत्या के मुख्य आरोपी से पुलिस की मुठभेड़,
- गोली लगने से घायल हुआ आरोपी।
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। लोहियानगर थाना क्षेत्र स्थित जाकिर कॉलोनी गली नंबर 3 में दो दिन पहले हुई कपड़ा कारोबारी अनीस की पड़ोस के रहने वाले इमरान ने अपने साथियों के साथ मिलकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। सोमवार रात में गांव बजोट के निकट हत्या के मुख्य आरोपी इमरान से पुलिस की मुठभेड़ हो गई।
यह खबर भी पढ़िए-
https://shardaexpress.com/youth-murdered-in-meerut-due-to-bike-colliding-with-car-bullets-fired-police-engaged-in-investigation/