मेरठ: अन्तराष्ट्रीय मोबाईल लूट गिरोह का पर्दाफाश, पढ़िए खबर

Share post:

Date:

  • करीब एक करोड़ रुपए के मोबाइल फोन बरामद जिसमें से 88 फोन शामिल।

शारदा न्यूज़, संवाददाता |

मेरठ। थाना देहलीगेट क्षेत्र से 19 आईफोन पार्सल का पैकिट चोरी करने वाले संगठित गिरोह का पर्दाफाश कर अभियुक्तो से बरामद लगभग एक करोड़ कीमत के कुल 88 मोबाईल / आईपैड व एक स्कूटी बिना नम्बर प्लेट मय चार नफर अभियुक्त गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा लूट/चोरी मोबाईलों को अन्य देशो में सप्लाई किया जाता था।

 

मेरठ: अन्तराष्ट्रीय मोबाईल लूट गिरोह का पर्दाफाश | Video || Sharda News

 

 

पुलिस लाइन में मीडिया को जानकारी देते हुए एस पी सिटी पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि थाना लिसाड़ी गेट के नेतृत्व में मुखबिर खास द्वारा सूचना पर जनपद मेरठ व देश के विभिन्न राज्यों से लूट चोरी किये हुए विभिन्न कम्पनियों के 87 अदद एप्पल/एण्ड्रोएड कम्पनी के स्मार्ट फोन लूट चोरी के मोबाईलो का अन्तराष्ट्रीय मोबाईल सिन्डीकेट चलाने वाले 4 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया।

पकड़े गए अभियुक्तों में महफूज पुत्र फजलू रहमान निवासी रशीदनगर गली नं० 6,
शाकिव पुत्र यामीन निवासी रेहाना गार्डन, जाहिद पुत्र राजू निवासी उज्जवल गार्डन ,
जुहब पुत्र इकबाल निवासी पूर्वी फय्याज अली शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्य इरफान पुत्र निजाम निवासी चमन कालोनी, इमरान पुत्र निजाम निवासी चमन कालोनी, चांद पुत्र याकूब निवासी पूर्वी फय्याज अली,
इनाम पुत्र गुन्नू निवासी गली नं0 25 लक्खीपुरा फतेहउल्लापुर रोड, राहुल पता नामालूम करोलबाग दिल्ली, शहनवाज पता नामालूम मेरठ फरार चल रहे हैं। जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की टीमों को लगाया गया है।

 

 

उन्होंने बताया गिरफ्तार/फरार अपराधियो का संगठित गिरोह है जिसका सरगना महफूज है मे शरद है जो पूर्व में शरद गोस्वामी गैंग का सक्रिय सदस्य है और शरद गोस्वामी के साथ जेल गया था इनका नेटवर्क पश्चिमी उत्तर प्रदेश दिल्ली तथा अन्य राज्यों में फैला हुआ है तथा प्रत्येक जिले में इस गिरोह के सदस्यो की सभी टीम है जो जगह-जगह से मोबाईलो को लूट तथा चोरी करके महफूज तक ले जाया जाता था। इसके बाद महफूज इन्हे गफ्फार मार्केट दिल्ली में अपने अन्य साथियो को देता तथा वहां से इन मोबाईलो के पार्टस निकाल कर देश तथा विदेश में सप्लाई किये जाते हैं। कुछ देशो मे मोबाईलो को भी सप्लाई किया जाता है।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए सभी लुटेरों का डिमांड बनवाया जाएगा। एसपी ने अपराधियों को पकड़ने वाली टीम को ₹25000 इनाम देने की घोषणा की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

हस्तिनापुर महोत्सव : बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समां बांधा

हस्तिनापुर के 76वें पुनर्निर्माण दिवस पर महोत्सव का आयोजन शारदा...

7 गेंदों में खत्म हो गई रोहित की पारी

नागपुर। टेस्ट और रणजी में बुरी तरह से फ्लॉप...

है बहुत अंधियारा, अब सूरज निकलना चाहिए

पीएम मोदी का खरगे पर कटाक्ष एजेंसी नई दिल्ली। राष्ट्रपति...

पहले भी भारतीयों को किया गया है डिपोर्ट

राज्यसभा में बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर एजेंसी नई दिल्ली:...