- गांव में तनाव भारी पुलिस फोर्स की तैनाती।
शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। भावनपुर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम राली चौहान गांव में सड़क पर खड़ी गाड़ी हटाने को लेकर दो पक्षों में विवाद दो गया। इस दौरान स्विफ्ट सवार चार आरोपियों ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से दो लोगों को गोली मार दी। गोली लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और घायलों के परिवार वालों ने आरोपियों को पकड़ कर जमकर पिटाई करते हुए एक आरोपी की पिस्तौल छीन ली। इस दौरान आरोपी ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर घटनास्थल से फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल लोगों को एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया।