शारदा न्यूज, मेरठ। बुधवार रात्रि करीब डेढ़ बजे समर गार्डन चौकी पुलिस को एक मकान में गोकशी की सूचना मिली, सूचना मिलते ही पुलिस ने मकान में पहुंचकर तलाशी लेनी शुरू की तो मकान में मौजूद लोगों ने पुलिसकर्मियों को घेर लिया और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान पुलिसकर्मी जान बचाकर भागे तो आरोपियों ने पुलिस कर्मियों पर छतों से पथराव कर दिया। जब पुलिस वाले वहां से भागने लगे तो छतों से पथराव कर दिया गया। पथराव के दौरान तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए।
बुधवार देर रात्रि समर गार्डन चौकी पुलिस को मुखबिर द्वारा एक मकान में गौमांस होने की सूचना मिली। सूचना के आधार पर समर गार्डन चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने मकान को चारों ओर से घेर लिया तभी मकान में मौजूद महिलाओं और लोगों ने पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई कर दी। इस दौरान पुलिसकर्मी अपनी जान बचाकर भागे तो आरोपियों ने अपने मकानों को छत से पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया। पथराव में तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए। सूचना पाकर भारी तादाद में पुलिस बल एसपी सिटी सहित सीईओ कोतवाली मौके पर पहुंच गए।