मेरठ: पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, पढ़िए पूरी खबर

Share post:

Date:

– मंगलवार सुबह मवाना थाना क्षेत्र में स्वॉट टीम के साथ हुई थी मुठभेड़
– बदमाश के पेट में लगी थी गोली, एक सिपाही भी हुआ था घायल
– गुरूवार को एसएसपी आॅफिस पहुंचे परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। मवाना में मंगलवार को पुलिस के साथ बदमाशों की मुठभेड़ हो गई थी जिसमें एक बदमाश के पेट में गोली लग गई थी। जबकि उसके दो साथी मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने घायल बदमाश को मेडिकल में भर्ती कराया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं इस मामले को लेकर मृतक बदमाश के परिजनों ने रात में पोस्टमार्टम हाउस और सुबह एसएसपी कार्यालय पर हंगामा करते हुए पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया।

मंगलवार को हुई मुठभेड़ में घायल बदमाश बिलाल ने एक दिन बाद ही मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बिलाल के पेट में गोली लगने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जलकि मुठभेड़ के दौरान मृतक बदमाश के दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

 

– अल्काजर कार चोरी में थी बदमाश की तालाश

गौरतलब है बीती सात जनवरी को रेलवे रोड थाना क्षेत्र के पुरानी प्रेमपुरी में रहने वाले करन जैन की अल्कजार कार चीनी सॉफ्टवेयर की मदद से बदमाशों ने चोरी कर ली थी। घटना को अंजाम देते समय बदमाश आई-20 कार में आए थे। मंगलवार को स्वाट टीम को सूचना मिली कि बदमाश आई-20 कार में मवाना क्षेत्र में हैं। टीम ने मवाना पुलिस के साथ घेराबंदी की तो बदमाश भैंसा गांव में नहर के पास घिर गए। पुलिस से बचने के लिए भागते बदमाशों की कार रजबहे में गिर गई। बदमाश पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगे। जवाबी फायरिंग में बदमाश बिलाल पुत्र अबरार निवासी इस्लामनगर खतौली मुजफ्फरनगर पेट में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसके साथी अब्दुल समद पुत्र मुन्ना जख्मी निवासी खतौली को गिरफ्तार कर लिया था। दो बदमाश ओसामा पुत्र मईनुद्दीन निवासी खतौली और शोएब अंसारी पुत्र नईम अंसारी निवासी खतौली मौके से फरार हो गए थे। वहीं पेट में गोली लगने से बिलाल की हालत गंभीर बनी हुई थी जिसके बाद उसे वेल्टीनेटर पर रखा गया था। बुधवार शाम को बिलाल की मौत हो गई। वहीं, बिलाल की मौत के बाद परिजनों ने मेडिकल कॉलेज में हंगामा किया। मवाना थाना प्रभारी सुभाष सिंह का कहना है बताया कि ओसामा और शोएब अंसारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। बदमाशों के पास आई-20 कार, सात नंबर प्लेट, दो तमंचे और तीन कारतूस बरामद हुए हैं। एसपी देहात कमलेश बहादुर के अनुसार सभी बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

 

– परिजनों ने पुलिस पर लगाया हत्या का आरोप

गुरूवार को मृतक बिलाल के परिजनों ने एसएसपी से मिलकर आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। परिजनों ने एससएपी कार्यालय पर हंगामा करते हुए मवाना पुलिस को दोषी बताया। एसएसपी आॅफिस पहुंचे मृतक के पिता अबरार निवासी इस्लामनगर खतौली जिला मुजफ्फरनगर का आरोप है बिलाल मेहनत मजदूरी करता था। उसकी तीन साल पहले शादी हुई थी और उसके डेढ साल के जुड़वा बच्चें है। 16 जनवारी मंगलवार को सुबह अपने घर से मण्डी जाने के लिए निकला था। जिसके बाद दोपहर 3 बजे मेडिकल से किसी डाक्टर का फोन आया जिसने जानकारी दी कि आपको पुत्र के गोली लगी है और वह मेडिकल में भर्ती है। जिसके बाद पिता अबरार को बताया गया कि उसके बेटे को पुलिस ने उसके गोली मार दी है। इसके बाद पिता मेडिकल पहुंचा और अपने पुत्र बिलाल से मिलने की बात कही लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने अबरार को उसके पुत्र बिलाल से मिलने नहीं दिया। साथ ही गाली-गलौच कर भगा दिया। पीड़ित अबरार का कहना है उसके पुत्र पर कभी कोई मुकदमा या कोई शिकायत दर्ज नही हुई। बिलाल बहुत सीधा-सादा व सब्जी बेचकर अपना व अपने परिवार का गुजर बसर कर रहा था। लेकिन पुलिस ने बिलाल हत्या की है। पीड़ित पिता ने दोषी पुलिस कर्मियो के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related