– मंगलवार सुबह मवाना थाना क्षेत्र में स्वॉट टीम के साथ हुई थी मुठभेड़
– बदमाश के पेट में लगी थी गोली, एक सिपाही भी हुआ था घायल
– गुरूवार को एसएसपी आॅफिस पहुंचे परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। मवाना में मंगलवार को पुलिस के साथ बदमाशों की मुठभेड़ हो गई थी जिसमें एक बदमाश के पेट में गोली लग गई थी। जबकि उसके दो साथी मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने घायल बदमाश को मेडिकल में भर्ती कराया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं इस मामले को लेकर मृतक बदमाश के परिजनों ने रात में पोस्टमार्टम हाउस और सुबह एसएसपी कार्यालय पर हंगामा करते हुए पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया।
मंगलवार को हुई मुठभेड़ में घायल बदमाश बिलाल ने एक दिन बाद ही मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बिलाल के पेट में गोली लगने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जलकि मुठभेड़ के दौरान मृतक बदमाश के दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
– अल्काजर कार चोरी में थी बदमाश की तालाश
गौरतलब है बीती सात जनवरी को रेलवे रोड थाना क्षेत्र के पुरानी प्रेमपुरी में रहने वाले करन जैन की अल्कजार कार चीनी सॉफ्टवेयर की मदद से बदमाशों ने चोरी कर ली थी। घटना को अंजाम देते समय बदमाश आई-20 कार में आए थे। मंगलवार को स्वाट टीम को सूचना मिली कि बदमाश आई-20 कार में मवाना क्षेत्र में हैं। टीम ने मवाना पुलिस के साथ घेराबंदी की तो बदमाश भैंसा गांव में नहर के पास घिर गए। पुलिस से बचने के लिए भागते बदमाशों की कार रजबहे में गिर गई। बदमाश पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगे। जवाबी फायरिंग में बदमाश बिलाल पुत्र अबरार निवासी इस्लामनगर खतौली मुजफ्फरनगर पेट में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसके साथी अब्दुल समद पुत्र मुन्ना जख्मी निवासी खतौली को गिरफ्तार कर लिया था। दो बदमाश ओसामा पुत्र मईनुद्दीन निवासी खतौली और शोएब अंसारी पुत्र नईम अंसारी निवासी खतौली मौके से फरार हो गए थे। वहीं पेट में गोली लगने से बिलाल की हालत गंभीर बनी हुई थी जिसके बाद उसे वेल्टीनेटर पर रखा गया था। बुधवार शाम को बिलाल की मौत हो गई। वहीं, बिलाल की मौत के बाद परिजनों ने मेडिकल कॉलेज में हंगामा किया। मवाना थाना प्रभारी सुभाष सिंह का कहना है बताया कि ओसामा और शोएब अंसारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। बदमाशों के पास आई-20 कार, सात नंबर प्लेट, दो तमंचे और तीन कारतूस बरामद हुए हैं। एसपी देहात कमलेश बहादुर के अनुसार सभी बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।