शारदा न्यूज़, मेरठ। थाना सरूरपुर क्षेत्र के धनवाली मंदिर के पास रजबहे की पटरी पर बृहस्पतिवार की देर शाम हथियार बंद बदमाशों ने बाइक सवार दंपति से लूटपाट का विरोध करने पर पति की गोली मार दी। बदमाशों की गोली लगने से पति की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। लूट के विरोध में हत्या की घटना को लेकर पुलिस में हड़कंप मच गया। हालांकि पुलिस घायल को अस्पताल ले गई।
जानकारी के अनुसार बागपत के बड़ौत के पास गांव तौड़ी निवासी अरुण प्रजापति अपनी पत्नी अर्चना के साथ में सरधना थाना क्षेत्र के गांव कुशावली से वापस अपने गांव को बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे। बृहस्पतिवार की देर शाम लगभग छह बजे धन वाली मंदिर रजबहा पटरी और मेरठ करनाल हाईवे के बीच पहुंचे तो पहले से ही घात लगाए खड़े बदमाशों ने हथियारों के बल पर दंपति को रोक लिया। जिसके बाद बदमाशों ने दंपति को आतंकित करते हुए लूटपाट करने लगे विरोध करने पर बदमाशों ने अरुण पर फायर झोंक दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद बदमाश हवाई फायरिंग करते हो मौके से भाग गए। घटना के बाद विवाहिता बदहवास हालत में हाईवे की ओर दौड़ी और तथा शोर मचाया। शोर सुनकर कुछ वाहन चालकों ने सरूरपुर थाने पर सूचना दी मौके पर प्रभारी निरीक्षक देव सिंह रावत पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और अरुण को जल्दी से अस्पताल ले गया। हालांकि चिकित्सकों ने पहले ही देखते ही मृत घोषित कर दिया। घटना को लेकर पुलिस में हड़कंप पहुंच गया प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बदमाशों वारदात के बाद मौके से फरार हो गए और उनकी तलाश की जा रही है। उधर सरे शाम की घटना को लेकर आसपास के इलाके में भी दहशत फैल गई।
सीओ संजय कुमार जायसवाल का कहना कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।
[…] मेरठ: दंपति से लूट, विरोध करने पर युवक क… […]