शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। दिल्ली रोड मेवला फ्लाईओवर के नीचे बाइक सवार तीन बदमाशाें ने आढती घनश्याम अग्रवाल से लूटपाट का प्रयास किया। पीछे से आ रहे कबाड़ी बाजार व्यापारी के शोर मचाने पर बदमाश गोली मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित व्यापारी ने घर पहुंचकर घटना की जानकारी दी। मौके पर व्यापारियों ने आढती के मकान पर पहुंचकर घटना को लेकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यापारियों को समझाबुझाकर शांत कराया। पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
दिल्ली रोड निवासी तेज पाल एंन्कलेव निवासी घनश्याम अग्रवाल में कोटला बाजार में गल्ला आढती है। श्याम अग्रवाल रविवार करीब शाम साढ़े सात बजे अपने घर से निकल गए। जब दिल्ली रोड मेवला फ्लाईओवर के नीचे पहुंचे पीछे आए बाइक सवार तीन बदमाशों ने टक्क्र मारकर नीचे गिरा दिया। और पिस्टल दिखाकर बदमाशों ने गल्ला व्यापारी का बैग लूटने का प्रयास किया। पीछे से आ रहे व्यापारी नीरज के शोर मचाने पर बदमाश हवाई फायरिंग कर स्रस्वती लोक की तरफ फरार हो गए। भागते समय एक बदमाश की एक चप्पल भी मौके पर छूट गई। घायल आढती ने घर पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी।
इस दौरान अढती के पैर और कंधे में चोट लगने से घायल हो गया। जानकरी लगने पर व्यापारी मौके पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया। व्यापारियों की सुरक्षा को सवाल खड़े कर दिए। पीड़ित आढती को उपचार के लिए बागपत रोड एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।