शारदा रिपोर्ट
मेरठ। माधवपुरम सेक्टर 3 में कम्युनिटी हॉल के निकट शनिवार देर रात 12 साल की किशोरी के अपहरण का प्रयास विशेष समुदाय के द्वारा किया गया। किशोरी का आरोपी अपहरण कर ले जा रहे थे। लेकिन कामयाब नहीं हो सके। किसी तरह किशोरी के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को दबोच लिया और जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित परिवार ने थाना पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है, वहीं पिटाई में घायल आरोपियों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया है।
घटना माधवपुरम सेक्टर 3 की है तीन के रहने वाले एक व्यक्ति का कंप्यूटर का काम है। उनकी 12 साल की बेटी कक्षा 3 की छात्रा है। शनिवार रात को किशोरी मोहल्ले के बच्चों के साथ गली में खेल रही थी। बच्चे अपने घर जाने लगे। इसी दौरान मौका देखकर बाइक सवार विशेष समुदाय के तीन युवकों ने अपहरण का प्रयास कर दिया। पीड़ित परिवार के अनुसार आरोपी किशोरी का मुंह दबा कर उसे खींचने लगे किसी तरह किशोरी ने शोर मचाया इसके बाद मोहल्ले व परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और आरोपियों से किशोरी को बचाकर आरोपियों की जमकर धुनाई कर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह आरोपियों को भीड़ से बचाकर जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया, वहीं पीड़ित परिवार ने ब्रह्मपुरी थाना पहुंचकर तहरीर देकर आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की है।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम किया जा रहा है और आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।