शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। पीपली खेड़ा निवासी आमिर खान पुत्र लियाकत ने बताया कि वह ग्राम प्रधान है। प्रधान ने बताया कि गांव का ही रहने वाला फज्जा बीमारी के चलते दो माह पहले गाजियाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती था। वह डाक्टर से मारपीट कर अस्पताल से भाग आया था। डाक्टर ने फज्जा के नाम पर स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कराया हुआ था।
वहीं बुधवार को गाजियाबाद पुलिस गांव पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से फज्जा को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।
आरोप है कि आरोपित के भाई अमजद ने उन पर मुखबीरी करने का आरोप लगाते हुए ग्राम पंचायत की ओर से लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए। उन्होंने विरोध किया तो अमजद ने अपने परिवार के लोगों के साथ उनके घर पर धावा बोलते हुए पथराव कर दिया। पथराव में उनके चचेरे भाई अयान का हाथ टूट गया।
वहीं इस मामले में थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह का कहना है कि प्रधान की शिकायत मिली है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।