फायरिंग
  •  गंभीर हालत में सीएचसी से किया जिला अस्पताल रेफर।

शारदा न्यूज़, संवाददाता |

मवाना। बहसूमा थाना क्षेत्र के गांव महमदपुर सिखेडा में घर लौट रहे युवक प्रदीप कुमार को हथियार बंद हमलावरों ने रोक कर तमंचे से फायरिंग कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गोली मारकर हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। गोली मारने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित को सीएचसी में भर्ती कराया। पीड़ित ने हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

बहसूमा के गांव महमूदपुर सिखेड़ा निवासी प्रदीप कुमार उर्फ लालू को बाइक सवार अज्ञात तीन युवकों ने महमूदपुर सिखेड़ा मार्ग स्थित साधन सहकारी समिति के पास तमंचे से गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। चिकित्सको नें मेरठ के लिए रेफर कर दिया । घायल के पिता विजेंद्र ने तीन युवकों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।

महमूदपुर सिखेड़ा निवासी विजेंद्र कुमार ने बताया कि उसका पुत्र प्रदीप कुमार उर्फ लालू मवाना में ब्यूटी पार्लर का काम करता है। शनिवार को वह ई रिक्शा में सवार होकर गांव से बहसूमा आ रहा था। रास्ते में महमूदपुर सिखेड़ा मार्ग पर स्थित साधन सहकारी समिति के पास बाइक सवार तीन युवकों ने तमंचे से जान से मारने की नियत से गोली चला दी एक हाथ को छूते हुए व दूसरी कूलहे मे धस गई।

थानाध्यक्ष संतोष कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here