मवाना: दिनदहाड़े पति-पत्नी की हत्या, दंपति का शव मिलने से फैली सनसनी

Share post:

Date:

  • परीक्षितगढ़ के जंगल में पेड़ पर लटके मिले शव,
  • एसपी देहात कमलेश बहादुर सीओ सदर देहात पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे।

शारदा न्यूज़, संवाददाता |

मवाना। परीक्षितगढ़ नगर के गांधारी तालाब के पास शमशान घाट रास्ते पर एक युवक युवती का शव मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शवों की सूचना पर मिलने पर पुलिस के हाथ पांव फूल गए । सूचना मिलते ही एसपी देहात कमलेश बहादुर सीओ सदर देहात पुलिस टीम को लेकर मौके पर पहुंचे और शवों की शिनाख्त की। दोनों शवों की शिनाख्त पति पत्नी के रूप में होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए परिजनों को सूचना दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक युवक की परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव मवी निवासी सूरज पुत्र गजेंद्र उम्र 22 वर्ष एवं इंचौली थानाक्षेत्र के गांव सिखेडा निवासी प्रिया पुत्री संजय के रूप में हुई‌। परिजनो को सूचना मिलने पर कोहराम मच गया और घटना स्थल पर पहुंच गए। दोनों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। घटनास्थल पर पहुंचे एसपी देहात कमलेश बहादुर, सीओ सदर देहात प्रमोद कुमार सिंह , थाना प्रभारी चमन प्रकाश शर्मा ने दोनों शवों की बारीकी से जांच की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि शव के पास से एक बाइक, मोबाईल मिला। मृतको के परिजनो ने बताया कि सूरज की शादी प्रिया से करीब छह माह पहले हुई थी। रविवार को दोपहर तीन बजे पति-पत्नी दवाई लेने के लिए गांव से आए थे। पति-पत्नी की मौत दोनों के परिजनों के गले नहीं उतर रही है। दोनों परिवारों में शोक की लहर दौड़ गई। समाचार लिखे जाने तक थाने तहरीर नहीं दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

अशोका एकेडमी में आयोजित हुआ संगम-संस्कारों का

शारदा रिपोर्टर मेरठ। अशोका एकेडमी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का...

सेंट्रल मार्केट मामला: व्यापारियों में बेचैनी, अफसर भी परेशान

- अवैध निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले...