Saturday, March 29, 2025
spot_img
HomeCRIME NEWSस्विमिंग पूल लाइव मर्डर केस का मुख्य हत्यारोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल

स्विमिंग पूल लाइव मर्डर केस का मुख्य हत्यारोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल

मंगलवार देर रात हुए स्विमिंग पूल लाइव मर्डर केस के मुख्य आरोपी बिलाल को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घायल कर गिरफ्तार कर लिया है। 


शारदा रिपोर्टर
मेरठ-  मेरठ में गुरुवार दोपहर हत्या के मामले में फरार चल रहे बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हो गई, मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है। अपने बच्चों को नहलाने गए नौचंदी थाना क्षेत्र स्थित जैदी फार्म के रहने वाले अरशद की बिलाल नाम के व्यक्ति ने उसके नाबालिग बच्चों के सामने गोली मारकर हत्या कर दी थी। वही पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। बुधवार को जब पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया। पुलिस तभी से आरोपियों की तलाश कर रही थी। मुख्य आरोपी बिलाल के एक साथी दिलशाद को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है।

लोहियानगर थाना क्षेत्र बिजली बंबा बाईपास स्थित भड़ाना स्विमिंग पूल में अपने बच्चों को नहलाने गए नौचंदी थाना क्षेत्र के जैदी फार्म के रहने वाले अरशद की पास की कॉलोनी के रहने वाले बिलाल ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर अरशद की नाबालिग बच्चों के सामने कनपटी पर गोली मारकर लाइव हत्या कर दी थी। घटना स्विमिंग पूल पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी। अरशद के परिवार वालों ने पुलिस को दी गयी तहरीर के आधार पर बिलाल सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ करवाया है। जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी दिलशाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीँ पुलिस मुख्य आरोपी बिलाल सहित अन्य आरोपियों की तलाश कर रही थी। गुरुवार दोपहर लोहिया नगर पुलिस को सूचना मिली कि अरशद की हत्या का मुख्य आरोपी बिलाल बिजली बंबा बाईपास की ओर से दिल्ली जाने का प्रयास कर रहा है। सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी शुरू कर दी। बदमाश पुलिस को बाइक से जाता हुआ दिखाई दिया तो पुलिस ने आरोपी बदमाश को रोकने का इशारा किया जिसके बाद आरोपी बदमाश ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्यवाही में पुलिस की गोली बदमाश बिलाल के पैर में लग गई और वह घायल हो गया। पुलिस ने बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस हत्या में शामिल बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments