आरोपी नशे में बेहोश हुए, तब वहां से छूटकर भागा
गाजियाबाद। गाजियाबाद के एक युवक को पुरानी रंजिश में किडनैप करके दिल्ली ले जाया गया। वहां उसे बंधक बनाकर बर्बरता से पीटा गया और मुंह पर पेशाब करने का भी प्रयास हुआ। युवक ने जैसे-तैसे वहां से भागकर जान बचाई। पुलिस ने इस मामले में पूर्व पार्षद सहित 10-12 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
मामला गाजियाबाद के खोड़ा थाना इलाके का है। महालक्ष्मी गार्डन निवासी हरेंद्र ने बताया, मेरे भाई पृथ्वी सिंह ने पूर्व पार्षद अमित कसाना पर पिछले साल एक मुकदमा दर्ज कराया था। तभी से अमित कसाना रंजिश मानता है। हरेंद्र ने बताया, 16 जनवरी की रात करीब साढ़े 12 बजे उसके घर के बाहर आटे से भरी एक गाड़ी खराब हो गई। उस गाड़ी को धक्का देने के लिए वो घर से बाहर आया। गाड़ी स्टार्ट होने के बाद वो वापस घर लौट रहा था।
आरोप है कि तभी अमित कसाना और कुछ लड़कों ने उसे पीछे से आकर दबोच लिया। उसे मारपीट करते हुए एक एसयूवी गाड़ी में बैठा लिया। गाड़ी में आरोपियों ने लात-घूंसों से मारपीट की। पिस्टल से जान से मारने की धमकी दी और मुंह पर पेशाब करने का प्रयास किया। इसके बाद सभी आरोपी, हरेंद्र को किडनैप करके दिल्ली के मधु विहार स्थित एक मकान में ले गए। वहां हाथ-पैर बांधकर उसकी फिर से पिटाई की गई। हरेंद्र ने बताया, आरोपियों ने उसको रातभर पीटा। देर रात करीब साढ़े तीन बजे जब सभी आरोपी शराब के नशे में बेहोश हो चुके थे, तब वो मौका पाकर वहां से भाग निकला और आॅटो से गाजियाबाद में अपने घर पर पहुंचा।
हरेंद्र की शिकायत पर खोड़ा थाना पुलिस ने पूर्व पार्षद अमित कसाना, भुवन गढ़वाली सहित 10-12 अज्ञात पर कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। इस प्रकरण से जुड़ी एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमें कुछ युवक हरेंद्र से मारपीट करते हुए दिख रहे हैं। पुलिस ने इस फुटेज को बतौर एविडेंस कब्जे में ले लिया है।