- होमगार्ड के भाई दुकानदार की गोली मारकर हत्या।
- दो बाइक सवार बदमाशों ने दिया हत्या को अंजाम।
शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। मेडिकल थाना क्षेत्र स्थित जागृति विहार मे दिनदहाड़े चाय की दुकान पर बैठे दुकानदार की अज्ञात दो बुलेट सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। जागृति विहार में करीब 3 वर्षों से दुकान चला और अखबार बांट कर परिवार का पालन पोषण करता था 58 वर्षीय कुटी निवासी मृतक।
ग्राम गावड़ा थाना किला परीक्षितगढ़ का रहने वाला ओमकार 58 वर्ष पुत्र बीरबल करीब 10 वर्षों से नौचंदी थाना क्षेत्र स्थित कुटी में रह रहा था। ओमकार करीब 3 वर्ष से जागृति विहार सेक्टर 3 में चाय की दुकान चलाता था जानकारी के अनुसार ओमकार अपनी दुकान पर बैठा था इसी दौरान दो अज्ञात बुलेट सवार बदमाश उसके पास पहुंचे और दो गोलियां मार दी जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची मेडिकल थाना पुलिस ने गंभीर रूप से घायल ओमकार को मेडिकल में भर्ती कर दिया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
– मृतक का भाई |
घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिवार वालों में हाहाकार मच गया। मृतक का छोटा भाई मुन्ना भारती होमगार्ड में तैनात है और उसकी पोस्टिंग भागलपुर थाने में चल रही है जानकारी मिलने पर मुन्ना भारती मेडिकल पहुंच गया और बताया कि उसके भाई की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।
जानकारी के अनुसार दुकान के पास किसी युवक ने एक युवती के साथ छेड़छाड़ की थी। युवती ने मामले की जानकारी अपने परिवार वालों को दी। उसके परिवार वालों ने चाय की दुकान पर बैठे आरोपी की पिटाई कर दी। जिसके बाद दो युवक मोटरसाइकिल पर आए और पिटाई करने वाले के बारे में ओमकार से पूछताछ करने लगे। इस दौरान ओमकार ने जानकारी होने से इनकार किया। तो आरोपियों ने ओमकार को दो गोलियां मार दी और मौके से फरार हो गए।
मृतक ओमकार के तीन बेटे और एक बेटी है। बड़ा बेटा मिथुन, और छोटा बेटा टोनी एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं जबकि छोटा बेटा विशाल गार्ड की नौकरी करता है और बेटी पढ़ाई करती है।
घटना की जानकारी मिलने पर एसपी सिटी पीयूष सिंह और भारी तादाद में पुलिस बल मौके पर पहुंच गयी और आरोपियों की तलाश में जुट गए। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
वहीं मृतक के भाई मुन्ना भारती ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने अज्ञात बुलेट सवार दो बदमाशों के खिलाफ मुकदमा कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
—–
यह खबर भी पढ़िए-
https://shardaexpress.com/breaking-news-meerut-youth-shot-in-medical-police-station-area-police-engaged-in-investigation/
[…] मेरठ में दिनदहाड़े होमगार्ड के भाई की … […]