गाजियाबाद में धर्मांतरण का पर्दाफाश, 12 गरीब परिवारों का…

Share post:

Date:

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बड़े स्तर पर धर्मांतरण का मामला सामने आया है। आरोप है कि हिंदूओं को ईसाईं धर्म में कन्वर्ट करवाया जा रहा है। इसके लिए उन्हें शादी व पैसों का लालच दिया गया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक इन्ग्राहम शिक्षण संस्थान का पीटीआई जैराल्ड मैथ्यूज और मैसी और उसके साथी हिंदूओं के गरीब व जरूरतमंद लोगों को शादी व पैसों के झांसे में फंसाते थे, इसके बाद उन्हें ईसाईं धर्म के रीति रिवाज के अनुसार प्रार्थना सभा में बुलाते थे। वहां कुछ लोगों को उनकी जरूरत के हिसाब से सुविधा मुहैया कराते थे। और धर्म परिवर्तन कराने के लिए कहते थे।

12 परिवारों का धर्म परिवर्तन कराया 

बजरंग दल धर्म जागरण के प्रकोष्ठ के महानगर संयोजक नवीन सिंह ने बताया इस गिरोह ने नंदग्राम थाना के अंतर्गत आने वाले 11 परिवारों का धर्म परिवर्तन कराया उसके साथ ही संजय नगर सेक्टर 23 में रहने वाले एक परिवार का भी धर्म परिवर्तन कराया है। गाजियाबाद के अन्य इलाकों में भी इसके गिरोह के चलने की खबर सामने आय़ी है इस पर संगठन अपने स्तर से खोजबीन कर रहा है।

थाने पर किया हंगामा

आरोपियोे के पक्ष में कुछ लोग थाने पर हंगामा करने के लिए भी आये। उन्होंने धर्म परिवर्तन के आरोप को गलत ठहराया है। जिसको लेकर थाने पर विरोध करने के लिए पहुंचे। बताया जा रहा है कि आरोपियों के समर्थन में थाने पर विरोध करने आय़े लोगों में कुछ लोग गाजियाबाद के अलावा अन्य जिलों से भी आये थे। वह सभी जेराल्ड मैथ्यूज व मैसी के समर्थक थे।

वायरल वीडियो से हुआ पर्दाफाश

आरोप है कि ये लोगों को वहां बुलाकर धर्म परिवर्तन कराते थे और उसकी वीडियो भी बनाते थे। जब वीडियो वायरल हुयी तो उससे पता चला की यहां पर धर्म परिवर्तन कराने का षड़यंत्र रचा जा रहा था। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।

पुलिस की जांच में बड़ा खुलासा सामने आया है। लोगों को पैसों का लालच भी दिया गया था। सभी को पढ़ने के लिए बाइबिल भी दी गयी थी। इसके साथ-साथ ईसाईं धर्म के प्रचार के लिए अन्य सामग्री भी लोगों को दी जा रही थी। पुलिस की जांच में पता चला है ये लोगों को बुलाकर सामूहिक रूप से उनका धर्म परिवर्तन कराते थे इसके साथ ही उन्हें लाखों का झांसा देते थे। जिससे वह गरीब लोग धर्म परिवर्तन करने के लिए झांसे में आ जायें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

हस्तिनापुर महोत्सव : बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समां बांधा

हस्तिनापुर के 76वें पुनर्निर्माण दिवस पर महोत्सव का आयोजन शारदा...

7 गेंदों में खत्म हो गई रोहित की पारी

नागपुर। टेस्ट और रणजी में बुरी तरह से फ्लॉप...

है बहुत अंधियारा, अब सूरज निकलना चाहिए

पीएम मोदी का खरगे पर कटाक्ष एजेंसी नई दिल्ली। राष्ट्रपति...

पहले भी भारतीयों को किया गया है डिपोर्ट

राज्यसभा में बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर एजेंसी नई दिल्ली:...