मेरठ के फलावदा में छेड़खानी का विरोध करने पर युवती की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने किया हंगामा, पढ़िए पूरी खबर

Share post:

Date:

  • फलावदा में दिनदहाड़े छेड़खानी का विरोध करने पर किशोरी की गोली मारकर हत्या,
  • आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर परिजनों का हंगामा।

शारदा न्यूज़, मेरठ। फलावदा थाना क्षेत्र स्थित कस्बा फलावदा में मेडिकल स्टोर पर दवा लेने जा रही किशोरी की छेड़छाड़ का विरोध करने पर गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना के बाद मृतक किशोरी के परिवार वालों ने किशोरी के शव को सड़क पर रखकर हंगामा कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और किशोरी के पोस्टमार्टम को लेकर मृतक किशोरी के परिवार वालों को समझने में जुटा हुआ है।

 

 

कस्बा फलावदा स्थित मोहल्ला शहीद भगत सिंह की रहने वाली 17 वर्षीय सोफिया पुत्री शहजाद सोमवार को घर से दवा लेने के लिए निकली थी। तभी निकट के ही रहने वाले आरोपी युवक फरहान पुत्र उस्मान ने किशोरी के साथ छेड़छाड़ कर दी। आरोपी ने तमंचा निकालकर किशोरी सोफिया को गोली मार दी। जिसके चलते सोफिया की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर मृतक किशोरी के परिवार वाले मौके पर पहुंच गए और हंगामा करते हुए जाम लगा दिया। घटना की जानकारी मिलने पर भारी संख्या में लोग एकत्र हो गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेने का प्रयास कर रही है लेकिन ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी तक शव को नहीं उठने देने को लेकर हंगामा कर रहे हैं।

 

 

वही मृतक किशोरी के परिवार वाले आरोपियों की गिरफ्तारी करने की बात पर अड़े हुए हैं। मृतक किशोरी के परिवार वालों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर फलावदा महलका मार्ग पर जाम लगा दिया है।

 

यह खबर भी पढ़िए-

https://shardaexpress.com/meerut-girl-shot-dead-in-falavada/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

इंग्लैंड को रौंदने के लिए सूर्या की टीम तैयार

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने घुटने पर पट्टी...

करुण नायर का टीम इंडिया में आने का सपना

नायर ने विदर्भ के लिये विजय हजारे ट्रॉफी...

मेरठ कॉलेज में हुई अग्रिम प्रवेश नीति की शुरूआत

बायोटेक डिपार्मेंट में बीएससी बायोटेक संचालित है। शारदा रिपोर्टर...