मेरठ। बागपत रोड स्थित एक नर्सिंगहोम में भर्ती अपनी मां को रविवार रात देखने पहुंची बेटी के साथ नर्सिंग होम के वार्ड ब्वॉय ने छेड़छाड़ कर दी। युवती के शोर मचाने पर आरोपी भाग निकला। रविवार सुबह नर्सिंग होम पहुंचे परिजनों ने हंगामा कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस को नामजद तहरीर दी गई है।
रेलवे रोड थाना क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने बताया कि उन्होंने दो दिन पहले अपनी मां को बागपत रोड स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। रविवार रात वह अपनी छोटी बहन को मां को देखभाल के लिए छोड़कर गए थे। रात में कमरे में नाजिम हुसैन नामक वार्ड ब्वॉय कमरे में घुस आया और युवती से छेड़छाड़ करने लगा। युवती ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर नर्सिंग होम के कर्मचारी और अन्य तीमारदार मौके पर पहुंचे तो आरोपी वार्ड ब्वॉय भाग निकला।