गाजियाबाद: तमंचे के बल पर बदमाशों ने युवक से नकदी व अंगूठी लूटी

Share post:

Date:


गाजियाबाद। सिहानी गेट क्षेत्र में शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन के पास चार बदमाशों ने मुरादनगर के रहने वाले कन्हैयालाल को घेर लिया और तमंचे के बल पर दो अंगूठी व एक हजार रुपये लूट लिए। लूटपाट कर बदमाश भाग गए।

मामले में कन्हैयालाल ने सिहानी गेट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। कन्हैयालाल ने बताया कि वह मोहननगर अस्पताल से आॅटो में बैठकर मुरादनगर घर लौट रहे थे। जैसे ही वह शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन के पास आॅटो से उतरे से चार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और तमंचा तान दिया। मारने की धमकी देकर उन्होंने उनसे जेब खाली करने के लिए कहा। उनके पास एक हजार 20 रुपये थे जो बदमाशों ने छीन लिए और दो सोने की अंगूठी उतरवा ली। उन्होंने काफी शोर मचाया लेकिन आसपास खड़े लोगों ने मदद नहीं की। बदमाश वारदात कर भाग गए।

एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह ने बताया कि बदमाशों की तलाश के लिए टीमें लगी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related