शारदा, मेरठ। आर्मी एरिया में चोरी की वारदातें अंजाम देने वाले महिला थीफ गैंग को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से उनको जेल भेज दिया गया। गैंग की सदस्य चोरी का माल कभी भी अपने ठिकानों पर नहीं पहुंचाती थीं। इधर चोरी की और उधर राह से गुजरने वाले कबाड़ियों को माल बेच दिया।
एसओ लालकुर्ती इंदू वर्मा ने बताया कि बुचड़ी रोड पर पांच महिलाएं खड़ी थी। जिन्होंने 28 जनवरी की रात को चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने सूचना के आधार पर सभी महिलाओं को घेराबंदी कर दबोच लिया। थाने लाकर पूछताछ की तो वह शातिर चोर गिरोह निकली जो आर्मी के क्षेत्रों में सेंधमारी करके कीमती इलेक्ट्रिक तार और प्रेशर वायर को चुराती थीं। पूछताछ में महिलाओं ने अपने नाम अंजली पत्नी मोनू उम्र करीब 25 वर्ष, बबली पत्नी बिहू उम्र करीब 35 वर्ष, पूनम पत्नी दिनेश उर्फ सनी उपा करीब 28 वर्ष, मिनिमा पत्नी राजा उम्र करीब 38 वर्ष और भगवती पत्नी सत्ते उम्र करीब 20 वर्ष बताया।