आर्मी क्षेत्र में चोरी करने वाली पांच महिलाओं को भेजा जेल

Share post:

Date:


शारदा, मेरठ। आर्मी एरिया में चोरी की वारदातें अंजाम देने वाले महिला थीफ गैंग को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से उनको जेल भेज दिया गया। गैंग की सदस्य चोरी का माल कभी भी अपने ठिकानों पर नहीं पहुंचाती थीं। इधर चोरी की और उधर राह से गुजरने वाले कबाड़ियों को माल बेच दिया।

 

एसओ लालकुर्ती इंदू वर्मा ने बताया कि बुचड़ी रोड पर पांच महिलाएं खड़ी थी। जिन्होंने 28 जनवरी की रात को चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने सूचना के आधार पर सभी महिलाओं को घेराबंदी कर दबोच लिया। थाने लाकर पूछताछ की तो वह शातिर चोर गिरोह निकली जो आर्मी के क्षेत्रों में सेंधमारी करके कीमती इलेक्ट्रिक तार और प्रेशर वायर को चुराती थीं। पूछताछ में महिलाओं ने अपने नाम अंजली पत्नी मोनू उम्र करीब 25 वर्ष, बबली पत्नी बिहू उम्र करीब 35 वर्ष, पूनम पत्नी दिनेश उर्फ सनी उपा करीब 28 वर्ष, मिनिमा पत्नी राजा उम्र करीब 38 वर्ष और भगवती पत्नी सत्ते उम्र करीब 20 वर्ष बताया।

 

गिरफ्तार सभी महिलाएं जवाहर नगर रोहटा रोड थाना कंकरखेड़ा बताया। गिरफ्तार महिलाओं ने बताया कि हम लोग कूड़ा बीनने की आड़ में चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। चोरी किया गया सामान राह चलते कबाड़ियों को बेचकर अपना गुजारा करते हैं। थाने में 28 जनवरी को अंकुश कुमार ने थाने जाकर अज्ञात में तहरीर दी थी। पीड़ित के अनुसार लालकुर्ती क्षेत्र के आरवीसी सेंटर के सामने खड़े डिस्प्ले टैंकों से कीमती वायर और प्रेशर चोरी किया गया था। वहीं थाने पहुंचे अंकित ने चोरी हुए तार को स्वयं पहचान कर ली जिसके बाद पुलिस ने सभी के खिलाफ धारा 379, 411 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

कमाल कर दिया भारतीय छोरियों ने

वेस्टइंडीज का निराशाजनक प्रदर्शन। ज्ञान प्रकाश। भारतीय महिला क्रिकेट...

पैसों के लेनदेन को लेकर घर पर हमला

गर्भवती के पेट में मारी लात, पति और...

सिरफिरे ने भाजपा नेता की बहन को पीटा

तेज रफ्तार स्कूटी पर सवार होकर कर रहा...

सरकारी कार्यालयों पर झुकाया गया राष्ट्रीय ध्वज

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के देहांत पर हुआ...