फिरोजाबाद: छोटे भाई को गला रेतकर उतारा मौत घाट !
शारदा न्यूज़, संवाददाता।
फिरोजाबाद। थाना लाइनपार क्षेत्र के गांव नकटपुरा गुंदाऊ में बड़े भाई ने धारदार हथियार से गला रेत कर छोटे भाई की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। परिजन व पुलिस हत्या का कारण स्पष्ट नहीं कर सके है एसपी सिटी के अनुसार हत्यारोपी की तलाश की जा रही है छोटे भाई की तहरीर पर बड़े भाई पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
पूरा मामला थाना लाइनपार के गांव नकटपुरा गुंदाऊ का है कृष्ण कुमार 25 वर्षीय रात को करीब 12:00 बजे कोटला रोड स्थित एडवांस ग्लासवर्क्स से काम करके गांव लौटा था घर में कृष्ण कुमार अकेला था पत्नी 2 दिन पूर्व अपने मायके गंगानगर थाना उत्तर फिरोजाबाद में गई थी। सुबह कृष्ण कुमार का लहूलुहान शव घर के कमरे में पड़ा मिला मृतक की गर्दन और कंधे पर धारदार हथियार के निशान थे। परिजन के अनुसार आपसी खुन्नस में उसके सगे बड़े भाई राम सिपाही पर ही कृष्ण कुमार की हत्या का आरोप लगाते हुए मृतक के छोटे भाई दीपक पुत्र सत्यपाल ने हत्या की तहरीर पुलिस को दी है।