मेरठ– दौराला सहकारी गन्ना विकास समिति में बृहस्पतिवार को महादेव गांव के दो प्रत्याशी व उनके समर्थक फर्जी वोट को लेकर आपस में भिड़ गए। दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों में जमकर हाथापाई व मारपीट हुई और एक दूसरे को गिराकर पीटा।
इस दौरान कुछ समर्थकों के कपड़े भी फट गए। मारपीट होते देख चुनाव स्थल पर अफरा तफरी का माहौल उत्पन हो गया। मारपीट की जानकारी पर सीओ शुचिता सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और मारपीट कर रहे समर्थकों व प्रत्याशियों को अलग किया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया तो कार्रवाई की जाएगी।
इसके बाद महादेव गांव के मतदान स्थल पर ओर पुलिस बल तैनात कर दिया गया। सीओ शुचिता सिंह का कहना है कि दोनों में फर्जी वोट को लेकर विवाद हुआ था। हालांकि, स्थिति को पुलिस बल ने संभाल लिया। फिलहाल इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है।