दौराला। सरधना रोड की सरस्वती कॉलोनी निवासी पिता-पुत्र से एक युवक ने अपने पांच-छह साथियों के साथ मिलकर दुकान में घुसकर मारपीट की। मारपीट में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित ने थाने पहुंचकर तहरीर दी।
व्यापारी श्रीपाल ने बताया कि उसने एक टायर कंपनी की एजेंसी ले रखी है। उसकी दुकान मलिक नर्सिग होम के बराबर में है। पीड़ित ने बताया कि पल्लवपुरम निवासी एक युवक सितंबर माह में उससे 50 हजार रुपये के टायर ले गया था और उसने आॅनलाइन रुपये उसके बैंक में स्थानांतरण करने की बात कहीं, लेकिन तीन माह बीत जाने के बाद भी पेमेंट उसे नहीं मिली। रुपये को लेकर उसने युवक को फोन किया। युवक बार बार एक या दो दिन में रुपये देने की बात कहता रहा। श्रीपाल युवक के घर पल्लवपुरम पहुंचा। युवक घर पर नहीं मिला, जिस पर श्रीपाल अपनी दुकान पर आ गए। आरोप है कि युवक के परिजनों ने जब उसे उनके घर आने की बात बताई तो युवक अपने पांच-छह साथियों के साथ उनकी दुकान पर पहुंचा और दुकान में घुसकर मारपीट की।