शारदा रिपोर्टर मेरठ। डॉ संदीप पहल ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि चौधरी चरण सिंह विवि के अंग्रेजी विभाग के विभाग अध्यक्ष विकास शर्मा छात्राओं से अश्लील बातें करते हैं और उनका शोषण करते हैं।
डा. संदीप पहल ने आरोप लगाया कि छात्राओं अंक कम करने की धमकी दी जाती है। इसी को लेकर महिला सेल में शिकायत की है। उनका आरोप है कि छात्राओं को नोवेल्स खरीदने के लिए पैसे मांगे जाते हैं, सेमिनार के नाम पर विभाग में एक हजार रूपये जमा कराए जाते हैं। छात्राओं को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है।