फोटो परिचय- अस्पताल में भर्ती बदमाश।

– दो आरोपी गिरफ्तार, एक सिपाही भी हुआ घायल


शामली। शामली की कैराना कोतवाली क्षेत्र के जंगलों में दो बदमाशों से देर रात पुलिस की मुठभेड़ हुई है। पकड़े गए दोनों बदमाशों के पास से दो देशी तमंचे, कई जिंदा कारतूस और पशुओं को काटने के लिए तेज धारदार हथियार भी बरामद हुए हैं। पकड़े गए दोनों आरोपी प गोमांस की तस्करी करने का काम करते थे। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हुआ है, घायल होने के बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों और पुलिस कर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया। आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।

आपको बता दें कि मामला कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव मायापुर का है। जहां पर गौ तस्करों के साथ पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है।जवाबी फायरिंग में पुलिस ने दोनों बदमाशों को गोली मारकर घायल किया है। घायल बदमाशों को पुलिस ने हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया है।वहीं मुठभेड़ में एक कांस्टेबल भी घायल हुआ है।जिसका उपचार करना के सरकारी अस्पताल में चल रहा है।

पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने दो देशी तमंचे करीब पांच जिंदा कारतूस व कुछ खोखे बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने जानवरों को काटने के लिए हथियार भी बरामद की हैं।पुलिस ने दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

वहीं इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह का कहना है कि 10 फरवरी की रात को गंदराउ गांव के पास जंगल में गोकशी की सूचना मिली थी। जिसमें पुलिस की छापेमारी के दौरान सभी आरोपी फरार हो गए थे। लेकिन पुलिस ने गोमांस और कुछ अवैध हथियार बरामद किए थे। उसी मामले में आज रात्रि में कैराना कोतवाली क्षेत्र के गाव मायापुर के पास दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने कुल्हाड़ी वह तेज धारदार हथियार भी बरामद किए हैं, पुलिस सब आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here