मेरठ। लोहिया नगर थाना क्षेत्र के न्यू इस्लाम में बीते सात दिन पहले मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। एक पक्ष ने घर में घुसकर मारपीट व महिलाओं से छेड़छाड़ कपड़े फाड़ने का आरोप लगाते हुए पीड़िता ने फहतेल्लापुर चौकी पुलिस को शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस ने पीड़िता को ही धमका कर भगा दिया था।
जानकारी के मुताबिक न्यू इस्लामनगर निवासी फातिमा पत्नी सलीम ने बुधवार को एसएसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया बीते सात दिन पहले रिजवान पुत्र जहीरूद्दीन ने बेटे शाहिद से मामूली विवाद को लेकर कहां सुनी हो गई थी।
पीड़िता का आरोप है कि कुछ देर के बाद रिजवान पुत्र जहीरूद्दीन आधे दर्जन दबंग के साथ आए। घर में घुसकर महिलाओं से मारपीट विरोध करने पर दबंगों ने महिला से छेड़छाड़ या कपड़े फाड़ दिए। पीड़िता ने बताया जिसकी शिकायत फतेल्लापुर चौकी के पुलिसकर्मी से की। लेकिन पुलिस ने पीड़िता की कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस ने पीड़िता को डरा धमकाना शुरू कर दिया और लिसाड़ी गेट का मामला बताकर महिला को भगा दिया। पीड़िता लिसाड़ी गेट थाने पहुंची। इसके बाद लिसाड़ी गेट पुलिस ने भी महिला को टाल दिया। वहीं पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही। इसके बाद पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय के गुहार लगाई।